India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को वीडियो भेजकर दस लाख की फिरौती मांगी है। भाई के मोबाइल पर मौजूद वीडियो में छात्रा के हाथ-पैर बंधे हुए हैं। वीडियो में वह कह रही है कि आप मुझे पैसा देकर बचा लो वरना ये लोग मुझे मार देंगे। छात्रा के लापता होते ही परिजनों को इलाके के ही एक युवक पर शक हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके जेल जाने के बाद सामने आए इस वीडियो से परिजनों में खलबली मच गई है। पुलिस सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
क्या है पूरा मामला
म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय छात्रा 19 नवंबर को घर से अपनी सहेली के घर गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। उसकी काफी तलाश करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विंढमगंज के महुली निवासी एक युवक छात्रा से मिलता था और उसके घर आता-जाता था। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। इधर, युवक की गिरफ्तारी के बाद सोमवार की सुबह युवती के भाई के मोबाइल पर एक मैसेज और वीडियो आया। युवती की मां ने बताया कि वीडियो में उसकी बेटी के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह कह रही थी कि तुम पैसे देकर मुझे मुक्त कर दो वरना ये लोग मुझे मार देंगे।
मामले की हर पहलू पर जांच की जा..
मां ने इस वीडियो की जानकारी पुलिस को दी है। मां का कहना है कि बेटी को किसी और ने अगवा कर लिया है और धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। वहीं, अपहरणकर्ताओं ने उसके भाई के मोबाइल पर भेजे मैसेज में लिखा है कि तुम्हें पुलिस के पास जाने से मना किया था। साथ ही कहा कि 10 लाख रुपये भेजों वरना तुम्हारी बहन को जान से मार दूंगा। साथ ही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है। पहले नामजद आरोपी कहता था कि वह युवती की जाति का है। बाद में पता चला कि वह एससी जाति से है। वीडियो और संदेश के मामले में उन्होंने कहा कि इसकी गहनता से जांच की जा रही है।