India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती समेत तीन लोगों को साइबर जालसाजों ने ठग लिया। आरोपियों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने और शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का लालच देकर और ऑनलाइन ठगी कर 7.88 लाख रुपये ठग लिए।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने तीनों मामलों में साइबर जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पहले मामले में मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी चारु भारद्वाज ने बताया कि 25 जनवरी को साइबर जालसाजों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने का लालच देकर उनसे आईएमपीएस के जरिए 4.28 लाख रुपये और यूपीआई के जरिए 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस रकम का ट्रांजक्शन उनके खाते से हुआ। दूसरे मामले में बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला आवास विकास निवासी मोहम्मद फुरकान ने बताया कि 11 अप्रैल 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें शेयर मार्केट में दो लाख रुपये निवेश कर 65 हजार रुपये मुनाफा कमाने का लालच दिया था। व्यक्ति की बातों में आकर उन्होंने दो लाख रुपये उसके खाते में भेज दिए थे।
2.60 लाख रुपये वापस मांगे तो..
इसके बाद जब उन्होंने व्यक्ति से 2.60 लाख रुपये वापस मांगे तो उसने जमा कराई गई रकम का 25 प्रतिशत यानी 65 हजार रुपये मांगे। यह रकम न देने पर व्यक्ति ने कहा कि वह उसे उसके पैसे नहीं देगा। उसने उसके बताए खाते में 50 हजार रुपये की रकम भेज दी। इसके बाद भी आरोपी ने उसकी 2.60 रुपये की रकम वापस नहीं की। तीसरे मामले में मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी पुलकित अग्रवाल ने बताया कि 13 अगस्त 2024 को साइबर ठगों ने उनके खाते से यूपीआई के जरिए 35 हजार रुपये और आईएमपीएस के जरिए 65 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने पैसों के लेनदेन के सभी दस्तावेज प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किए हैं।
शर्मनाक! UP के देवरिया में नाबलिग से दुष्कर्म ! पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार