India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद से ही देशभर में दहशत और मायूसी का माहौल है। जहाँ एक तरफ पूरा देश इस घटना के बाद ग़मगीन है तो वहीँ अब यूपी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के झंडे के साथ प्रोफाइल फोटो लगाए। जिसके बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता बुरी तरह भड़क उठे। इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया वहीं इस दौरान उन्होंने चौराहा भी जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी स पर कड़ा एक्शन लिया।
- जानिए पूरा मामला
- फिर जो हुआ…
जानिए पूरा मामला
वहीँ इस हमले करे बाद से ही दो देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीँ पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद भारत गुस्से से उबल रहा है। ऐसे में एक युवक ने फेसबुक पर पाकिस्तानी झंडे के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो लगाकर उसे वायरल कर दिया। इस पर हिंदू संगठनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर त्यागी बाबा अरविंद, गोविंद, अजीत, तेज सिंह, विशाल, आदर्श समेत दो दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर कर पुलिस को तहरीर दी।
फिर जो हुआ…
बताया जा रहा है कि कस्बे के बड़ा दरवाजा निवासी मुस्लिम युवक मोहम्मद जैद अकरम ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पाकिस्तानी झंडे के साथ फोटो लगाकर उसे वायरल कर दिया है। लोगों का गुस्सा देख पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।पहलगाम में हुए अटैक के बाद जहां एक तरफ पूरा देश पाकिस्तान पर आक्रोशित है, वहीं हरदोई के मल्लावां निवासी मोहम्मद जैद अकरम ने पाकिस्तान का झंडा लगाकर एक विवादित पोस्ट किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।