India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: यूपी में कुछ दिनों से बारिश और आंधी का दौर जारी था, जिससे लोगों को गर्मी से अच्छी खासी राहत मिल रही थी। लेकिन अब प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि अब ऐसी गर्मी पड़ेगी जिसे बर्दाश्त करना काफी मुश्किल हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार आज से ही प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो जाएगी। इस दौरान आसमान से आग बरसेगी और कई जिले लू की चपेट में भी आएंगे। इसे लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। अनुमान है कि अगले 4 दिनों में यूपी के कई शहरों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
- IMD ने जारी किया अलर्ट
- जानिए कैसा रहेगा तापमान
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीँ इस दौरान आसमान साफ रहेगा और सूरज की तेज किरणें लोगों को गर्मी का एहसास कराएंगी। मौसम विभाग का कहना है कि, 22 अप्रैल से अगले तीन दिनों तक आसमान से आग बरसेगी और कई जिलों में लू का असर भी देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जानिए कैसा रहेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों ने इस बात की जानकारी दी है कि यूपी में अब बारिश और आंधी का दौर थम गया है। अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग जिलों में भीषण गर्मी देखने को मिलेगी। वगब अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 5 दिनों में यूपी में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीँ अब प्रदेश में बारिश का दौर भी थम गया है।