India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल योगी सरकार की तरफ से शराब के ठेकों को लेकर एक ऐसा फैसला लिया गया है जिसमे दुकानदारों से लेकर खरीदारों को भी बड़ा फायदा होने वाला है। वहीँ उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में राजस्व लक्ष्य में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। खबर सामने आ रही है कि, बाईट वित्तीय वर्ष 2024-25 में 52297.08 करोड़ का राजस्व मिला। बताया जा रहा है कि ये पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 6726.61 करोड़ अधिक है। वहीँ 2023-24 में 45570.47 करोड़ का राजस्व मिला था। 2022-23 में 41252.24 करोड़ का मुनाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश से आबकारी विभाग का मुनाफा भी बढ़ा है।
- इस कारण हुआ मुनाफा
- एक ही दूकान पर मिलेगी हर तरह की शराब
इस कारण हुआ मुनाफा
इस दौरान आबकारी कमिशनर डॉ आदर्श सिंह ने जानकारी दी है कि अवैध शराब के खिलाफ यूपी सरकार द्वारा लिए गए एक्शन के कारण ये मुनाफा बढ़ा है।यही वजह रही कि पिछले दो सालों में अवैध शराब के सेवन से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। जिसके कारण सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 55 हजार करोड़ से अधिक राजस्व का लक्ष्य रखा है।
एक ही दूकान पर मिलेगी हर तरह की शराब
आपको बता दें कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति भी घोषित की है। इसके तहत अब राज्य में एक ही दुकान पर विदेशी शराब और बीयर बेची जा सकेगी। इसके अलावा सरकार ने कंपोजिट दुकानें खोलने का भी फैसला किया है, जिसके तहत देसी, अंग्रेजी और बीयर एक ही दुकान पर मिलेगी। सरकार की मंशा दुकानों की संख्या न बढ़ाकर खुदरा घनत्व बढ़ाने की है।