India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश की जनता को एक ऐसा झटका लगने वाला है जिसे जानकर उनके पसीने और भी ज्यादा छूटने लगेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) यानी बिजली विभाग बिजली की दरों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहा है। जिसके बाद आपका बिल कई गुना ज्यादा बढ़ने वाला है। जिसके लिए UPPCL ने विद्युत नियामक आयोग के पास आय-व्यय के आंकड़े दाखिल किए हैं, जिसमें 19 हजार 600 करोड़ रुपये का राजस्व अंतर दिखाया गया है।
इतना महंगा होगा बिजली का बिल
दरअसल, UPPCL ने 19,600 करोड़ रुपये के रेवेन्यू गैप के आधार पर बिजली दरों में लगभग 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया, वहीँ उम्मीद है जल्द ही ये फैसला लागू कर दिया जाएगा, और प्रदेश की जनता को बिजली का बिल और भी ज्यादा भारी पड़ेगा। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपी में करीब पांच साल से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिससे रेवेन्यू गैप में 12.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने आंकड़े पेश कर कहा है कि वह अब और घाटा नहीं झेल सकता।
जानिए क्यों मेहेंगी हुई बिजली
विभाग ने यूपी में अब तक की सबसे ज्यादा बिजली दरें बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कि अगर नियामक आयोग ने यूपीपीसीएल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी तो उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है। विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 54.24 लाख उपभोक्ताओं ने एक बार भी अपना बिल नहीं भरा है। एक बार भी बिजली बिल नहीं चुकाने की वजह से 36353 करोड़ रुपये बकाया हैं। वहीं 78.65 लाख उपभोक्ताओं ने 6 महीने से बिजली बिल नहीं भरा है। 6 महीने से बिजली बिल नहीं चुकाने की वजह से 36,117 करोड़ रुपये बकाया हैं।