India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को शुरू हुआ तो सीएम योगी आदित्यनाथ के तीखे तेवर देखने को मिले। उनके बयान भी पूरे दिन सुर्खियों में रहे। खासकर मौलवी और कट्टरपंथी वाला बयान काफी चर्चा में रहा। वहीं अब सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है। सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी।
पीएम मोदी सितंबर 2025 में रिटायर…
सपा नेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लगातार ऐसी तीखी विवादित आपत्तिजनक भाषा बोलकर वह प्रधानमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहते हैं। आरएसएस के मुताबिक पीएम मोदी सितंबर 2025 में रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में बीजेपी नेताओं में होड़ लगी है कि कौन सा देश मुसलमानों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित और अपमानित करता है।’ सपा नेता आईपी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में आगे लिखा, ‘वे उन्हें मौलवी बनाना चाहते हैं, कट्टरपंथी बनाना चाहते हैं। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के मुखिया की यही भाषा है।’ सीएम योगी ने कहा, ‘समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो गया है, अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाएंगे और दूसरों के बच्चों को उर्दू पढ़ाने को कहेंगे।
उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोलियों भोजपुरी, अवधी…
वे उसे मौलवी बनाना चाहते हैं, वे देश को ‘कट्टरपंथ’ की ओर ले जाना चाहते हैं, यह नहीं चल सकता।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सपा देश को कट्टरपंथ की ओर ले जाना चाहती है, जो कतई स्वीकार्य नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही में उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को स्थान दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की बोलियां मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।
UP में ट्रेन की चपेट में आने से 22 साल युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस