India News UP(इंडिया न्यूज़),PM Modi Poster: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर रहेंगे। जिसे लेकर बीजेपी पदाधिकारीयों ने उनके स्वागत की खास तैयारी कर ली है। वहीं वाराणसी की सड़कों पर 10 हाथों वाले पीएम मोदी का बैनर लगाया गया है, इस पोस्टर में पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को दिखाया गया है। साथ ही इस पोस्टर में लिखा है युग पुरुष और शिव भक्त। बता दे कि ये पोस्टर बीजेपी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर ने लगाया है, जिसकी चर्चा काशी में चारों ओर हो रही है।

दस भुजाओं वाले बैनर जगह-जगह लगाए

वाराणसी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी आएंगे। हमारे बनारस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और निवासियों में इस आगमन को लेकर नई ऊर्जा और जिज्ञासा है। इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए उनके दस भुजाओं वाले बैनर जगह-जगह लगाए गए हैं। बीजेपी युवा मोर्चा नेता अमन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे समय के ऐसे व्यक्ति हैं जो 400-500 साल में एक बार पैदा होते हैं।

स्वागत में लगाए 500 से ज्यादा पोस्टर

हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान उनसे मुलाकात के लिए बीजेपी पदाधिकारियों ने खास तैयारी की है। उनके कार्यक्रम का रास्ता पूरी तरह से पोस्टर, बैनर और झंडों से अटा पड़ा है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल को खूबसूरती से सजाया गया था। वाराणसी इलाके में पीएम मोदी के स्वागत में 500 से ज्यादा पोस्टर लगाए गए।

आज वाराणसी दौरे पर PM मोदी, देंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक गाजे-बाजे के साथ प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। लोगों को उनके शो स्थल तक पहुंचने में आसानी हो, इसके लिए भाजपा पदाधिकारियों ने घर-घर संपर्क कर निमंत्रण कार्ड भी बांटे। अपने वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी काशी समेत पूर्वांचल को 6,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Brij Bhushan Sharan Singh: बृज भूषण शरण सिंह का मंच पर झलका दर्द, बोले- मैं झुक जाता तो सब ठीक…