पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए हैं मकान

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

PM Modi UP Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 75 हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबी सौंपी। इसके अलावा करीब 4737 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात यूपी को दी। मोदी ने इस अवसर पर कहा, हमारे समाज में परिवारों में घर, जमीन, गाड़ी कुछ भी खरीदा जाता है तो वह पति या पिता के नाम पर होता है। घर की महिला के नाम पर कुछ नहीं होता है।

PM Modi UP Visit 80 प्रतिशत का मालिकाना हक परिवार की महिला सदस्यों को दिया

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी घर बनाए गए हैं, उनमें से 80 प्रतिशत का मालिकाना हक परिवार की महिला सदस्यों को दिया गया है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश के लोगों को एक होमवर्क भी दिया। उन्होंने कहा प्रदेश में अब तक जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले हैं वह दीवाली के अवसर पर अपने घरों में दो दिए जलाएं। प्रदेश के नौ लाख लोगों के घरों में दो दिए जलेंगे और अयोध्या में साढ़े सात लाख दिए जलाए जाएंगे। ये देखकर भगवान श्रीराम भी बहुत खुश होंगे।

PM Modi UP Visit एक करोड़ 13 लाख से ज्यादा आवास अब तक जनता को दिए

बता दें कि लखनऊ में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश भर में अब तक करीब एक करोड़ 13 लाख से ज्यादा आवास जनता को दिए जा चुके हैं।

PM Modi UP Visit पीएम आवास योजना के तहत बने करीब तीन करोड़ घरों के कारण मकानों के मालिक आज लखपति बन गए

भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने घर बना रहा है उसकी संख्या कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि जब मैं 2014 में प्रधानमंत्री बना और बड़े प्रोजेक्ट की बात की तो कुछ लोग आदतन सोचते थे कि यह कैसे हो पायेगा लेकिन आज उनकी सफलता को दुनिया देख रही है।

मैं यूपी की जनता का विशेष आभार प्रकट करता हूं कि मुझे देश की जनता की सेवा करने का मौका दिया और मुझे संसद तक पहुंचाया। पीएम ने कहा, ऐसे लोग जो मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मोदी ने क्या किया है तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि पीएम आवास योजना के तहत बने करीब तीन करोड़ घरों के कारण इन मकानों के मालिक आज लखपति बन गए हैं।

Read More : PM Modi Launch App पीएम मोदी ने की जल जीवन मिशन ऐप की शुरुआत

Connact Us: Twitter Facebook