India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री संगम नोज पर पूजा-अर्चना भी करेंगे, वहीं अक्षय वट और लाट हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगे। इसके साथ ही पीएम कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे। ये परियोजनाएं न सिर्फ महाकुंभ 2025 के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में मदद करेंगी, बल्कि प्रयागराज को नई पहचान भी दिलाएंगी।

संगम पर करेंगे पूजा

प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज दौरे के दौरान दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन-पूजन करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कों जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

पेयजल और बिजली से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री गंगा नदी में बहने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने वाली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अनुपचारित पानी को नदी में बहने से पूरी तरह रोका जा सके। वह पेयजल और बिजली से जुड़ी विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रमुख कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला 2025 के बारे में मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।

विकास की नई गाथा

प्रधानमंत्री मोदी का प्रयागराज दौरा विकास की नई गाथा लिखेगा। महाकुंभ 2025 के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं प्रयागराज की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेंगी और शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। इन परियोजनाओं से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। यातायात सुविधाओं में सुधार से यात्रियों और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

PM मोदी के आने से पहले सीएम योगी ने परखी महाकुम्भ की तैयारियां, महिलाओं की सुरक्षा के लिए संगम पर बनाई जा रहीं 12 स्पेशल यूनिटें