इंडिया न्यूज, लखनऊ:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर 16 मई को नेपाल में भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी गए। लुम्बिनी से लौटते समय वह शाम को पीएम मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने CM आवास पहुंच कर सबसे पहले मंत्रियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचाई और अब उनके साथ मीटिंग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार बनने के बाद मंत्रियों के साथ पीएम पहली बार मुलाकात कर रहे है। मीटिंग में पीएम ने मंत्रियों और संगठन के नेताओं को गुड गवर्नेंस के टिप्स दिए और कामकाज की रिपोर्ट भी ली है। साथ ही आगे का रोडमैप भी बताया है। पीएम 6 महीने में दूसरी बार आज रात योगी मंत्रिमंडल के साथ डिनर करेंगे।

लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, योगी मंत्रिमंडल के साथ डिनर करेंगे

बता दें कि पीएम नेपाल यात्रा से लौटने पर कुशीनगर पहुंचे। जहां बुद्ध महा परिनिर्वाण मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद लखनऊ पहुंच गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM केशव मौर्य समेत 12 कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम की अगुआई की।

पीएम के पसंदीदा खाने और अन्य शाकाहारी भोजन मेन्यू में

डिनर में पीएम के लिए खास गुजराती डिश बनाई गई है। मोदी रात में हल्का खाना खाते हैं। रात के भोजन में वह गुजराती खिचड़ी के अलावा भाखरी और दाल पसंद करते हैं। PM मोदी रात के खाने में बिना मसाले की सब्जी पसंद करते हैं। लिहाजा रात के खाने के मेन्यू में पीएम के पसंदीदा खाने के साथ अन्य शाकाहारी भोजन भी परोसा जाएगा।

डिनर के बहाने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में पीएम

प्रदेश में योगी के दोबारा सीएम बनने के बाद योगी सरकार केंद्रीय योजनाओं के अमल में लगातार आगे रही है। विधानसभा चुनाव में भी मोदी की योगी के कंधे पर हाथ रखे तस्वीर वायरल हुई थी। चुनाव प्रचार के दौरान पीएम ने मंच से ‘अबकी बार योगी सरकार’ का नारा लगाया था। दूसरी पारी शुरू करते ही CM योगी के निर्णयों में भी अलग सा आत्मविश्वास दिखा है। IAS अफसरों को सस्पेंड करने से लेकर, परफॉर्मेंस पर खरा न उतरने पर DGP तक को हटाने के फैसले इसके उदाहरण हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर सरकार में आने के लिए यूपी को मजबूत करना जरूरी है। जिसके लिए पीएम अभी से मैदान में उतर गए हैं।

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे दिन का सर्वे शुरू, विशेष लेंस से की जा रही है वीडियोग्राफी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube