India News (इंडिया न्यूज), Poisonous Liquor: आजमगढ़ जिले में 2022 में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में समाजवादी पार्टी के फूलपुर पवई से विधायक रमाकांत यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में विधायक के साथ चार अन्य लोगों को भी गैंग का सदस्य बनाते हुए कार्रवाई की गई है। ऐसे में, गैंग का लीडर रमाकांत यादव का भांजा रंगेश यादव है, जो पहले से ही पुलिस के रडार पर था।
2022 में जहरीली शराब से हुई थी कई मौत
बताया जा रहा है कि, 2022 में हुए जहरीली शराब कांड में कई लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में, इस घटना के बाद अहिरौला और फूलपुर थानों में कई मामले दर्ज हुए थे। पुलिस जांच में पता चला कि अहरौला थाना क्षेत्र में अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी दुकानों पर बेची जा रही थी। साथ ही, इस अवैध गतिविधि में रंगेश यादव और उसके गैंग के 12 सदस्य शामिल थे। दूसरी तरफ, पुलिस ने पहले ही इन सभी अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि, विधायक सहित चार अन्य के नाम शामिल भी शमिल हैं और उन चार आरोपियों में रमाकांत यादव के अलावा नसीम नेता, रवि कुमार क्षत्री और जोयंता कुमार मित्रा के नाम भी हैं।
गैंग पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, यह गैंग जहरीली और अपमिश्रित शराब बनाकर उसे लाइसेंसी दुकानों पर बेचने का काम करता था। इसके अलावा, इनकी गतिविधियों से न केवल लोगों की जान गई, बल्कि क्षेत्र में अपराध का माहौल भी बढ़ा। अब पूरे गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल, कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ-साथ कानूनी प्रक्रियाएं भी शुरू की जा चुकी हैं।
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के आदमखोर तेंदुए को लाया गया कानपुर जू! वन विभाग अलर्ट