India News (इंडिया न्यूज),Aligarh: बढ़ते अपराध ने उत्तर प्रदेश में कोहराम मचाया हुआ है। वहीँ पिछले शनिवार को अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया था जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अलहदापुर गांव के पास चार मीट व्यापारियों अरबाज, कादिर, अकील प्रथम और अकील को गोमांस के शक में हिंदू संगठनों के लोगों ने बेरहमी से पीटा था। वहीँ इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वहीँ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हिंदू संगठन के तीन नेताओं को जेल भेज दिया था और बाकी आरोपियों की पहचान के लिए उनके पोस्टर भी जारी कर दिए थे।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, अतरौली के मीट व्यापारी अल-अंबर मीट फैक्ट्री से मैक्स लोडर में मीट लेकर पक्कीगढ़ी, अतरौली जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में हिंदू संगठनों के लोगों ने गोमांस के शक में गाड़ी रोकी और चारों व्यापारियों के साथ मारपीट की, यही नहीं बल्कि उनके कपड़े फाड़ दिए और गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस की पीआरवी टीम ने व्यापारियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस के सामने भी मारपीट जारी रखी। पुलिस ने बमुश्किल व्यापारियों को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया।
अब हुई गिरफ्तारी
वहीँ सोशल मीडिया पर उस घटना का वीडियो पर वायरल होने लगा है। वहीँ मुस्लिम संगठनों के साथ ही कई राजनीतिक दलों ने अलीगढ़ पुलिस पर सवाल उठाए और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। मामले इतना नाजुक था कि, एसएसपी अलीगढ़ के निर्देश पर थाना हरदुआगंज पुलिस ने तीन आरोपियों विजय कुमार गुप्ता, विजय बजरंगी और लवकुश को बरौठा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया और तुरंत एक्शन लिया।