Noida News: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 6 महीने पहले बलात्कार और फोन लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मामले के एक आरोपी जसवंत तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। 6 महीने पहले आरोपी ने जिस फोन को 6 महीने पहले लूटा था, उसी फोन ने उसे आज सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हालांकि रेप की घटना में शामिल एक और आरोपी अभय प्रताप अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। अभय प्रतापरिश्ते में जसवंत का जीजा लगता है।

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, ये पूरा मामला पिछले साल 21 जुलाई का है। फेज-2 में यह दोनों आरोपी चाय की दुकान चलाया करते थे। फेज टू कोतवाली क्षेत्र में युवती अपने दोस्त के साथ ग्रीन बेल्ट में बैठकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान वहां पर दो आरोपी पहुंचे, जिन्होंने पहले उसके दोस्त को वहां से भगा दिया। जिसके बाद युवती से मारपीट कर गैंगरेप किया और फिर मोबाइल और पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए।

फोन ऑन करते ही पकड़ा गया एक आरोपी

पुलिस ने इस घटना के बाद घटनास्थल के आसपास करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फेज टू स्थित लगभग 150 कंपनियों के 1000 से ज्यादा श्रमिकों का पुलिस ने वेरिफिकेशन किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी मामाले को लेकर बताया कि घटना के करीब 5 महीने बाद आरोपियों ने 2 जनवरी को ये सोचकर फोन ऑन किया कि अब मामला पुराना हो गया है। जिस कारण अब पुलिस उनके पीछे नहीं होगी। मगर फोन के ऑन होते ही पुलिस को जानकारी मिल गई। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपी जसवंत को मंगलवार को सेक्टर-88 स्थित फूलमंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: पीएम मोदी ने ‘RRR’ के ‘नाटू नाटू‘ की गोल्डन ग्लोब जीत पर दी टीम को बधाई, ट्वीट कर कही ये बात