India News UP(इंडिया न्यूज),Meerut News: मेरठ पुलिस फांसी का फंदा लगाकर झुल रहे युवक के लिए मसीहा बनकर पहुंची। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के उपलेहडा गांव में एक युवक आदित्य ने अपने माता-पिता से हुए झगड़े के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने फांसी का फंदा बना लिया और छत पर लगे हुक से लटक गया। लेकिन उसके परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंच गई।

पुलिस और परिजनों ने मिलकर बचाई जान

जब पुलिस पहुंची, तो आदित्य फांसी के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने तुरंत उसके पैर पकड़कर उसे कंधे पर उठा लिया ताकि गले का फंदा और कड़ा न हो। आदित्य खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस और परिजनों ने मिलकर उसे बचा लिया। इसके बाद, दूसरे पुलिसकर्मी ने उसके गले में बंधा फंदा काटकर उसे नीचे उतारा।

परिजनों को पुलिस ने समझाया

घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने किस तरह तत्परता दिखाकर आदित्य की जान बचाई। बाद में पुलिस उसे थाने लेकर गई, जहां उसकी काउंसलिंग कराई गई और परिजनों को समझाया गया।

Durga Puja 2024: इंसानियत पर उठा फिर सवाल! चंदा मांगने गए युवकों पर दुकानदार ने फेंका तेजाब, जानें खबर

पुलिस की हो रही सराहना

मेरठ पुलिस की इस तत्परता की चारों ओर सराहना हो रही है। एसपी सिटी मेरठ, आयुष विक्रम ने भी पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने बहुत तेज़ी दिखाई, जिससे एक जान बचाई जा सकी। आदित्य को शांत करने के बाद उसे परिवार के साथ घर भेज दिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह माता-पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था।

दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा! सभी को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर, जानिए कैसे?