India News (इंडिया न्यूज),Holi 2025: UP में पुलिस और प्रशासन का सख्त तेवर देखने को मिल रहा है। पुलिस ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, 14 मार्च को होली पर्व मनाई जाएगी। इसी दिन जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी। ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित भी किया था।
सख्त कार्रवाई करें
आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को पहले ही निर्देशित कर दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक करे, धर्म गुरुओं के साथ वार्ता करें । अगर स्थानीय स्तर पर कोई समस्या है तो उसे तुंरत खत्म करें। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो पर सख्त कार्रवाई करें।
वार्ता कर सौहार्द बनाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगरा के पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गाैड ने बताया कि लोगों को बार बार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लोगों से कहा गया है कि होलिका दहन के स्थल चिह्नित कर लें। किसी नए आयोजन की अनुमति नहीं है। शुक्रवार को नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में जाएंगे। आसपास अतिरिक्त पुलिस बल लगेगा। पुलिसकर्मी होलिका दहन स्थल पर जाएं, मोहल्ले के लोगों से वार्ता कर सौहार्द बनाएं।