इंडिया न्यूज़ : माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब अतीक की बहन के घर पर छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक अतीक की बहन मारियाडीह गांव में रहती है। पुलिस को ऐसा इनपुट मिला है कि शाइस्ता परवीन उसी के घर पर छुपी हुई है। इनपुट के आधार पर प्रशासन ने मरियाडीह गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है।
बेटे और पति के मौत के बाद भी सामने नहीं आई माफिया अतीक बीवी
,मालूम हो, जब अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद मीडिया में खबरे आ रही थी कि माफिया की बीबी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती है। फिर खबर आई कि अतीक के मौत के बाद उसकी बीवी सरेंडर कर सकती है लेकिन बेटे और पति के मौत के बाद भी शाइस्ता परवीन ने सरेंडर नहीं किया है। वाज लगातार पुलिस के शिकंजे से भागती फिर रही है।
अब तक फरार है माफिया अतीक की बीबी
बता दें, अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद मीडिया में खबरे आ रही थी कि माफिया की बीबी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती है। लेकिन अतीक के क़रीबियों ने दावा किया था कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी सरेंडर नहीं करेगी। मालूम हो, ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता 11 अप्रैल तक अतीक के संपर्क में थी। साबरमती जेल में रहते हुए अतीक और शाइस्ता की बात हो रही थी। शाइस्ता परवीन गिरफ़्तारी से बचने के लिए शाइस्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की रुख करेगी।