India News (इंडिया न्यूज़), Milkipur Election 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए मतदान होना है, लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि रिटर्निंग ऑफीसर सरकार के दबाव में आकर सपा समर्थकों को मतदाता पर्ची नहीं बांट रहे हैं।

यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य क्षेत्रों में नहीं बंट रही पर्ची

सपा ने इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए कहा कि BJP सरकार के इशारे पर प्रशासन वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है। पार्टी का कहना है कि यादव, मुस्लिम और दलित बाहुल्य इलाकों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के जरिए सिर्फ 20% मतदाता पर्चियां ही वितरित की गई हैं, जिससे सपा समर्थकों को मतदान से वंचित किया जा सके। सपा ने इस कदम को चुनावी धांधली बताते हुए कहा कि यह भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का खुला उल्लंघन है और निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

‘निस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा भारत सेवाश्रम’: बोले CM योगी

414 पोलिंग स्टेशनों की मतदाता पर्ची की मांग

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि 414 पोलिंग स्टेशनों पर सभी मतदाता पर्चियां तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, सपा ने रिटर्निंग ऑफीसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग* करते हुए कहा कि अगर यह भेदभाव जारी रहा तो चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा हो जाएगा।

BJP ने किया पलटवार

हालांकि, BJP ने इन आरोपों को बेबुनियाद और हताशा से भरा हुआ करार दिया है। पार्टी के प्रवक्ताओं का कहना है कि सपा पहले से ही अपनी हार देख रही है, इसलिए वह इस तरह के झूठे आरोप लगाकर चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।

क्या कहता है चुनाव आयोग?

मामले को लेकर अब निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी हैं। अगर आरोपों में सच्चाई पाई जाती है, तो रिटर्निंग ऑफीसर और प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। अब देखना यह होगा कि मिल्कीपुर का यह उपचुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो पाता है या नहीं, या फिर यह आरोप-प्रत्यारोप का नया अखाड़ा बनकर रह जाएगा!