India News (इंडिया न्यूज)Politics On Bakra Eid: गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधानसभा क्षेत्र से चर्चित विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद डीसीपी ग्रामीण को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि बकरीद का त्यौहार 7 जून को है। हिंडन एयरपोर्ट लोनी के पास है। इसलिए यहां पशु वध, मीट की दुकानें, बूचड़खाने नहीं होने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इनके कारण पक्षी आकर्षित होते हैं, जिसके कारण वायु सेवा का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर अक्सर विवादों में रहते हैं और इस बार बकरीद पर ऐसा पत्र लिखकर वह फिर से चर्चा में आ गए हैं। फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

कांग्रेस पर अनिल विज का तंज – राजनीति बड़ी ‘अजीब’ चीज है, क्योंकि वहीं लड़ाते और वहीं समझौते करवाते, नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाने पर भी कही बड़ी बात

माहौल खराब करने का आरोप

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि कुछ लोग माहौल खराब करने के लिए इस दौरान गाय का वध भी करते हैं। नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि पशु वध की जगह पर पशुओं को केक बनाकर काटा जाना चाहिए।

पत्र में यह लिखा है Politics On Bakra Eid

नंद किशोर गुर्जर के मुताबिक बकरीद का त्यौहार 7 जून को है। जिसे पूरे देश में मनाया जाएगा। हम हर धर्म और उसकी मान्यताओं का पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन लोनी नगर पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी डीके राय के सर्वे के अनुसार लोनी नगर पालिका क्षेत्र वायुयान अध्यादेश के अंतर्गत आता है। अध्यादेश के तहत लोनी में पशुओं का वध, मीट की दुकानें, बूचड़खाने चलाना और हड्डियां एकत्र करना प्रतिबंधित है। ऐसा करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। क्योंकि पिछले दिनों लोनी में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। इसके अलावा लोनी में हमारे कार्यकर्ताओं ने सूचना दी है कि लोनी में बड़े पैमाने पर पशुओं के वध की सूचना है। ऐसे में कुछ लोग संवेदनशील लोनी का माहौल खराब करने के लिए गोवंश की हत्या कर सकते हैं। ऐसे में ऐसे लोगों पर नजर रखना जरूरी है। साथ ही हमारे कार्यकर्ता ड्रोन के जरिए भी क्षेत्र पर नजर रखेंगे। ईद मनाने वाले सभी भाइयों से मेरा अनुरोध है कि केक पर बकरे की तस्वीर लगाएं और उसे काटें। ऐसा पहले भी हो चुका है, इस तरह आप इको फ्रेंडली ईद मना सकते हैं।

कई जगहों पर गोकशी पर रोक लगाने की मांग उठी

बता दें कि बकरीद पर गोकशी के खिलाफ गुर्जरों के अलावा अलग-अलग जगहों पर हिंदू संगठनों ने भी विरोध जताया है। हालांकि, इस मामले पर गाजियाबाद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

इन 7 सरकारी योजनाओं से स्टार्टअप की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, आखिरी वाली स्कीम में मिलेंगी 70 करोड़ की फंडिंग