इंडिया न्यूज़: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को प्रयागराज में गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। माफिया ब्रदर्स की मौत के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है, दूसरी तरफ पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं। बता दें, इस बीच महाराष्ट्र से एक खबर सामने आई है। यहां अतीक अहमद को शहीद बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे जिस पर अब पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र के बीड जिले के की घटना

जानकारी के अनुसार, अतीक और अशरफ को शहीद बताने की घटना महाराष्ट्र के बीड जिले के माजलगांव की है। पुलिस ने बताया कि माजलगांव में कुछ लोग एक बैनर लेकर जा रहे थे, जिसमें अतीक अहमद और अशरफ को शहीद दिखाया गया था। इसके आगे पुलिस की माने तो अतीक को शहीद बनाने वाले इस बैनर में अखबार की एक कटिंग भी लगाई गई थी, जिसमें दोनों भाइयों की हत्या के लिए एक विशेष समुदाय को गाली दी गई थी।

पुलिस ने दर्ज किया केस

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह बैनर मोहसिन भैया मित्र मंडल ने लगाया था। माफिया ब्रदर्स को शहीद बताने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मंडल के सदस्य मोहसिन पटेल की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया है कि तीनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 294, धारा 295 और 153 (A) के तहत केस दर्ज किया है।