India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Palestine Poster : संभल में कुछ समय पहले हुई हिंसा के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां स्थानीय दुकानों के आसपास दीवारों पर ‘गाजा फ्री, फिलिस्तीन फ्री’ लिखे पोस्टर चिपके मिले। इस खबर के सामने आने के बाद से हंगामा मच गया है।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। यह मामला संभल जिले के बनियाठेरा थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे का है। पुलिस ने रविवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में छह से सात लोगों की पहचान की गई है।
इजरायली सामान के बहिष्कार की अपील
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टरों में एक समुदाय विशेष से इजरायली सामान का बहिष्कार करने और उन्हें खरीदने से परहेज करने की अपील भी शामिल थी। बनियाठेरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामवीर सिंह ने रविवार को बताया कि पोस्टरों का मामला कुछ दिन पहले सामने आया था और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए छह से सात लोगों की पहचान की गई है। इसके अलावा पुलिस ने उन जगहों के आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई है जहां पोस्टर लगाए गए हैं।
‘फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन’
रिपोर्ट के मुताबिक, संभल जिले में दुकानों, पुलिस चौकियों, मदरसों और बिजली के खंभों पर ‘फ्री गाज़ा, फ्री फिलिस्तीन’ के नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है ‘अब सिर्फ इजरायली सामान ही नहीं, बल्कि उन सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना जरूरी है जो किसी भी तरह से इजरायल से जुड़ी हैं।’ इतना ही नहीं, इन पोस्टरों में ऐसी वस्तुओं की सूची भी दी गई है, जिनसे दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा एक खास समुदाय से इजरायल से जुड़े उत्पाद न खरीदने की अपील की गई है।
हमास-इजरायल के बीच चल रहा युद्ध
आपको बता दें कि ये सभी पोस्टर फिलिस्तीन में हमास-इजरायल के बीच 7 अक्टूबर 2023 से चल रहे युद्ध को लेकर हैं। इस युद्ध के कारण हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं। इस युद्ध में अब तक 51,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।
इनमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। यही कारण है कि दुनिया भर के मुसलमान इज़रायली सामानों के बहिष्कार का अभियान चला रहे हैं।
मोबाइल तोड़ दूंगी तुम्हारा’, भगोड़ी सास ने रिपोर्टर्स के साथ कर डाली ऐसी हरकत, वीडियो हो रहा वायरल