India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। हजरतगंज कोतवाली में नरही निवासी राजकुमार तिवारी ने प्यारा इस्लाम नाम से फेसबुक अकाउंट चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक हिंदुत्व नाइट नाम से एक्स अकाउंट से वीडियो को टैग कर कार्रवाई की मांग की गई थी। यह पोस्ट यूपी पुलिस के साथ लखनऊ और गोरखपुर पुलिस को टैग कर तत्काल कार्रवाई के लिए लिखी गई थी। बुधवार रात नरही निवासी राजकुमार ने इस मामले की शिकायत थाने में की।
प्यारा इस्लाम नाम से फेसबुक अकाउंट
इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी गई। जांच में पता चला है कि मुख्यमंत्री की फोटो से छेड़छाड़ कर वीडियो तैयार किया गया है। इतना ही नहीं प्यारा इस्लाम नाम से फेसबुक अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर सबसे पहले यह वीडियो पोस्ट किया गया। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट से हटवाया जाएगा। जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुंभ जाने के लिए दादी ने दिखाए ऐसे करतब, खौफ में आ गया भारतीय रेलवे, VIDEO देख फटी रह जाएंगी आंखें