India News UP (इंडिया न्यूज़),Poverty Free State: UP में अब एक भी गरीब नहीं होगा। UP देश का पहला राज्य बनेगा जो गरीबी से मुक्त हो जाएगा। आपको बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने इस बात का बड़ा ऐलान किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर CM योगी ने UP को गरीब मुक्त बनाने का बड़ा संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए हरेक पंचायत के सबसे गरीब परिवारों को चिन्हित किया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश की जाएगी।

जीरो पॉवर्टी स्टेट होगा

आपको बता दे कि CM योगी ने बताया कि UP देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो जीरो पॉवर्टी स्टेट होगा। इसके लिए सरकार की ओर से पूरा रोड मैप तैयार होगा। CM योगी ने इस महाअभियान के रोड मैप के बारे में भी सूचना दी और कहा कि किस तरह से सरकार प्रदेश से गरीबी मिटाने पर बड़ा काम करने जा रही है।

10-15 अति गरीब परिवारों को चिन्हित करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CM योगी ने बताया कि UP को गरीबी मुक्त करने के लिए हर ग्राम पंचायत से संपर्क होगा और उसमें आने वाले 10-15 अति गरीब परिवारों को चिन्हित करेंगे। जिसके बाद सरकार उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काम करेगी। इसके अनुसार ग़रीबों को रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा मुहैया होगी। इन परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी और उनकी आय सुनिश्चित करने के भी प्रबंध होंगे।

आय का कोई भी साधन नहीं

बता दें कि ऐसे लोगों को चुना जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर, भूमिहीन परिवार हैं। जिनके पास रहने के लिेए कच्चा मकान होगा। जिन परिवारों को कृषि परक आजीविका के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। या फिर जो लोग मज़दूरी करते हैं और उनकी आय का कोई भी साधन नहीं है।

Manish Sisodia News Residence: पूर्व डिप्टी CM को मिलेगा नया आवास, पार्टी मुख्यालय के करीब होगा नया घर