India News (इंडिया न्यूज़),Prayagraj CM Yogi: महाकुंभ के 45 दिवसीय महाआयोजन के समापन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंच चुके हैं। आस्था के सैलाब के बाद अब वह स्वच्छता अभियान की अगुआई कर रहे हैं। सीएम योगी ने संगम घाट की सफाई की। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं। प्रयागराज में इस समय प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं। सीएम योगी सभी घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रयागराज के अरैल घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने गंगा पूजन किया।
अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने गंगा पूजन किया
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की अटूट निष्ठा ने प्रयागराज में स्वच्छ और सुव्यवस्थित महाकुंभ-2025 की संकल्पना को साकार किया है। आज मैंने अपने मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यों के साथ प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी सम्मानित व्यक्तियों के प्रति मैं हृदय से आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं: सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी के कार्यक्रम की सूची
- सीएम योगी सुबह 11.30 बजे लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे और शाम 7 बजे प्रयागराज से रवाना होंगे।
- प्रयागराज में सीएम योगी नाविकों, यूपीएसआरटीएस चालकों से बातचीत करेंगे।
- हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
- डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों से बातचीत करेंगे।
- महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत करेंगे।
- प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से बातचीत करेंगे
महाकुंभ में रिकॉर्ड 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम महाकुंभ में 45 दिनों के भीतर 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा एवं संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात आठ बजे तक 1.53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई और 13 जनवरी से बुधवार रात आठ बजे तक स्नान करने वालों की संख्या 66.30 करोड़ पहुंच गई। श्रद्धालुओं की यह संख्या चीन और भारत को छोड़कर अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों समेत सभी देशों की आबादी से भी अधिक है।
15000 सफाई कर्मियों ने दिया योगदान
महाकुंभ अपनी सफाई व्यवस्था के लिए भी चर्चा में रहा, जिसमें सफाई कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। महाकुंभ मेले के सफाई प्रभारी डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि पूरे मेले में 15 हजार सफाई कर्मी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहे। उन्होंने कई शिफ्टों में सफाई का जिम्मा संभाला और मेले में लगे शौचालयों और घाटों को पूरी तरह साफ रखा। सभी ने उनके काम की सराहना की। महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना ने इसकी छवि को थोड़ा धूमिल किया, लेकिन इस घटना का श्रद्धालुओं की आस्था पर कोई खास असर नहीं पड़ा और लोग आम दिनों की तरह आते रहे। भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई।