India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Naga Baba Video: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होते ही अद्भुत और चौंकाने वाली घटनाओं ने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। महाकुंभ के दौरान ध्यान में बैठे एक संन्यासी, जिन्हें ‘नाखून बाबा’ कहा जा रहा है, ने एक यूट्यूबर को चिमटे से पीट दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

यूट्यूबर के सवाल पर भड़के बाबा

यूट्यूबर ने बाबा से सवाल पूछते हुए उनके संन्यासी बनने की प्रक्रिया और भजन-कीर्तन से जुड़ी बातें जाननी चाहीं। बाबा ने शुरुआती सवालों का जवाब शांतिपूर्वक दिया, लेकिन जब यूट्यूबर ने बार-बार सवाल दोहराए और भजन के बारे में पूछा, तो बाबा भड़क गए। उन्होंने तुरंत पास में रखा चिमटा उठाया और यूट्यूबर पर हमला कर दिया। इस घटनाक्रम से घबराकर यूट्यूबर माइक लेकर वहां से भागने लगा।

Mahakumbh 2025 की रौनक से विदेशी श्रद्धालु हुए मुरीद, साउथ कोरियन YouTuber ने कुंभ की खूबसूरती को कैमरे में किया कैद

बाबा का गुस्सा और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा को गुस्से में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तमाशा हम दिखाएंगे? चल उठ!” इसके साथ ही उन्होंने चिमटा उठाकर यूट्यूबर पर वार करना शुरू कर दिया। अन्य लोगों की उपस्थिति में बाबा ने यूट्यूबर के सवालों को ‘फालतू’ करार दिया और कहा, “संतों को गलत बोलेगा तो ऐसा ही होगा।” घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर मजे लेते हुए तरह-तरह की टिप्पणियां की हैं। कई यूजर्स ने इसे महाकुंभ का ‘सबसे मनोरंजक’ पल करार दिया, तो कुछ ने बाबा के गुस्से पर आश्चर्य जताया।

महाकुंभ का माहौल और श्रद्धालुओं की आस्था

महाकुंभ के पहले दिन से ही संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। करोड़ों लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगाकर अपने पापों का नाश करने और मोक्ष प्राप्ति की कामना कर रहे हैं। वहीं, इस प्रकार की घटनाएं महाकुंभ के विविध रंगों को और अधिक रोचक बना रही हैं।

दिल्ली दंगों में मारे गए IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में ताहिर हुसैन की जमानत पर सुनवाई