India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj School Closed 15 February: प्रयागराज में महाकुंभ के चलते रोजाना भारी भीड़ पहुंच रही है, जिसके चलते प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है। महाकुंभ के आखरी दिनों में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। 8वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई अब ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी। 8वीं तक के स्कूल पिछले तीन सप्ताह से ऑनलाइन मोड में चल रहे हैं। यह निर्देश जिला प्रशासन के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की तरफ से जारी किया गए हैं।

अब ई-रिक्शा और ऑटो से संगम जाना होगा आसान, प्रशासन का बड़ा कदम; बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यातायात का रखा जाएगा विशेष ध्यान

CM योगी ने खुद की निगरानी

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह 4 बजे से ही लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास में बने वार रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी करना शुरू कर दिया था। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने ‘X’ पर माघी पूर्णिमा की बधाई देते हुए लिखा था कि “आज महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने आए सभी पूज्य संतों, धर्मगुरुओं, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी का जीवन सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य से परिपूर्ण हो। मेरी कामना है कि मां गंगा, यमुना एवं सरस्वती सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।”

CM योगी का गोरखपुर दौरा आज; 102.71 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, MIG फ्लैटों का करेंगे निरीक्षण

माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के पांचवें अमृत स्नान पर्व पर दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया था। इस दौरान सरकार ने स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। बुधवार सुबह से ही चारों दिशाओं से महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट पर पहुंचना जारी है।