India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj Crime: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 दिन से एक BA की छात्रा लापता थी। अब छात्रा का शव घर से 8 किलोमीटर दूर 15 फीट ऊंचे पेड़ पर लटका मिला है। छात्रा के शरीर पर कई जख्मो के निशान है। इतना ही ही छात्रा की आंखें भी गायब है।
जानें, कहां का है मामला
आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसके बाद ही हत्या को अंजाम दिया गया है। इसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया। इस हत्या का मंजर देख लोगों के होश ही उड़ गए। लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। यह मामला प्रयागराज के गंगानगर इलाके के सोरांव थाना का है। खबरों की माने तो छात्रा 16 मार्च की सुबह 8 बजे फोन पर बात करते हुए घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आशिक बना हैवान, अपनी ही प्रेमिका का सड़क पर किया वो हाल, आस पास मौजूद लोगों के भी उड़े होश
2 दिन से पेड़ से लटका था शव
बता दें कि मंगलवार की शाम सोरांव थाना क्षेत्र के ढोसड़ा गांव के पास युवती का शव 15 फीट की ऊंचाई पर पेड़ से लटका हुआ था। परिजनों ने युवती की पहचान की। युवती के शव को जब नीचे उतारा गया तो शव की हालत देख सभी के होश उड़ गए। उसके पूरे शरीर पर गहरे चोट के निशान थे, कपड़े फटे हुए थे और आंखें गायब थीं, जिसके बाद परिजनों में आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने काफी देर तक शव को उठाने भी नहीं दिया।
परिजनों का आरोप
आपको बता दें कि मृतक के परिजनों ने इलाके में रहने वाले एक युवक पर युवती को परेशान करने का आरोप लगाया है। इस युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत ले लिया है। इन सभी लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो पाएगा।