India News up(इंडिया न्यूज) UP News:  देश के अलग-अलग शहरों में जाम की समस्या देखने को मिलती है। मगर एक ऐसी जगह जहां सड़क जाम आप वाहनों से नहीं पशुओं से होता है। दरअसल, यूपी के प्रयारराज में जाम का वाहन से नही ब्लकि आवारा पशु और भैंस की वजह से लगता है। यहां सड़को पर पशुओं और भैंस से जाम की गंभीर समस्या बन रही है।

सड़को पर भैंस के साथ उनका गोबर भी दिखाई

छोटा बघाड़ा, म्योराबाद, कटरा, राजापुर, सलोरी, जैसे कई इलाके में सड़को पर भैंस के साथ उनका गोबर भी दिखाई पड़ता है। इसकी गंदगी के चलते यहां पैदल चलना मुश्किल है।प्रयागराज के कई इलाके में प्रतियोगी छात्र की बड़ी संख्या है। ऐसे में कोचिंग जाने में इस सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं जानकारी के मुताबिक छात्रों को इस गंदगी और जाम को लेकर बड़ी समस्या है।

Nalanda News: बिहार के नालंदा में मिड डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप, 24 बच्चों की बिगड़ी हालत

Surguja News:भगवान गणेश को देखने की जिद महिला को पड़ा भारी, सनकी पति ने उतारा मौत के घाट

Bihar News: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर RJD के मनोज झा ने BJP पर साधा निशाना- ‘ऑफिस में बने थे फेक केस…’