India News (इंडिया न्यूज), Premanand Maharaj Darshan: दुनियाभर में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। लोग भी इन प्रवचनों को काफी शौक से सुनना पसंद करते हैं। मगर पिछले एक हफ्ते से संत प्रेमानंद जी महाराज चर्चा का विषय बने हुए हैं। प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों अपनी रात्रि पदयात्रा को बंद करने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं।
रोजाना करते रात में करते हैं पदयात्रा
बता दें कि प्रेमानंद जी महाराज रोजाना रात 2 बजे से 3 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकलते थे और इस दौरान उनके दर्शन के लिए 40 से 50 हजार लोग उनके दर्शन के लिए सड़कों पर खड़े रहते थे, लेकिन पदयात्रा बंद होने से भक्त काफी निराश थे।
UCC के ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ प्रावधान पर छिड़ा विवाद, HC पहुंचा मामला, आज होगी सुनवाई
बालकनी से दिए लोगों को दर्शन
बता दें कि एक हफ्ते से प्रेमानंद जी महाराज ने दर्शन नहीं दिए थे, लेकिन भक्तों की इस उत्सुकता को देखते हुए प्रेमानंद महाराज जी ने आश्रम की बालकनी से दर्शन दिए। जब महाराज जी बालकनी में आए तो सामने भक्तों की भारी भीड़ उन्हें देखने को उमड़ पड़ी। यह भक्त हजारों किलोमीटर दूर से महाराज की एक झलक पाने के लिए यहां आए थे, तो वहीं श्रीराधाकाली कुंज आश्रम के आधिकारिक हैंडल ने एक्स (X) पर महाराज जी के दर्शन का एक वीडियो भी शेयर किया है।
जानें, क्यों रोकी गई पदयात्रा
आपको बता दें कि वृंदावन की एक सोसायटी में रहने वाले परिवारों की कुछ महिलाओं ने पदयात्रा के दौरान ध्वनि प्रदूषण की शिकायत के बाद प्रेमानंद जी महाराज ने रात्रि पदयात्रा रोक लगा दी थी। इसको लेकर आश्रम ने एक पोस्ट भी जारी किया था। पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा था कि महाराज जी की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए रोकी जा रही है। इससे प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी निराशा देखी गई।