India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Meets Shubham Dwivedi Family : राहुल गांधी बुधवार 30 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने कानपुर पहुंचे। वहां पहुंचकर राहुल गांधी ने शुभम को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी। इसके अलावा उन्होंने प्रियंका गांधी से शुभम द्विवेदी के पूरे परिवार की बात भी करवाई। वहीं द्विवेदी परिवार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।
जानकारी के लिए बता दें कि शुभम द्विवेदी की पत्नी ने दावा किया था कि आतंकियों ने सबसे पहले उन्हें ही निशाना बनाया था। राहुल गांधी ने बाद में मीडिया से कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। राहुल गांधी ने शुभम के परिवार से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की।
सीएम योगी भी जा चुके हैं शुभम द्विवेदी के घर
राहुल गांधी से पहले 23 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर पहुंचे और शुभम के परिवार से मुलाकात की। यहां सीएम योगी ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राहुल गांधी भी मंगलवार 29 अप्रैल को अमेठी और रायबरेली के दौरे पर थे। वहां से लौटते समय वे कानपुर आए और द्विवेदी परिवार से मिले।
दो महीने पहले हुई थी शुभम की शादी
31 वर्षीय शुभम द्विवेदी की पहलगाम में आतंकियों ने हत्या कर दी थी। उसकी शादी दो महीने पहले 12 फरवरी को हुई थी और वह 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक हफ्ते की छुट्टी पर कश्मीर गया था। 22 अप्रैल को द्विवेदी परिवार में उस समय हड़कंप मच गया जब खबर आई कि कश्मीर के पहलगाम में शुभम की उसकी पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि शुभम कानपुर में अपना कारोबार करता था।