India News (इंडिया न्यूज),Railway: 1 जनवरी 2025 से भारतीय रेलवे ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव करने जा रहा है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे के बाद यह समयसारिणी लागू हो जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे की बात करें तो नई समय सारिणी में आगरा-बनारस वंदे भारत समेत कुल 15 ट्रेनों को शामिल किया जा रहा है। दूसरी ओर कोरोना काल में जो ट्रेनें स्पेशल नंबर से चलाई गई थीं, उनका नंबर भी 1 जनवरी से पुराना होगा।

23 से जून 24 दर्शाई गई थी

आपको बता दें कि यह 2 बड़े फैसले होने के चलते स्टेशनों पर लग रहे डिजिटल और साधारण बोर्ड में बदलाव होना तय है। रेलवे की पिछली समय सारिणी 1 अक्तूबर 2023 से प्रभावी हुई थी। तब समय सारिणी में उसकी अवधि अक्तूबर 23 से जून 24 दर्शाई गई थी।

15 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है

इस हिसाब से 1 जुलाई 24 को नई समय सारिणी लागू होनी थी, लेकिन वह 6 महीने की देरी से अब 1जनवरी 25 से लागू हो रही है। फिलहाल नई समय सारिणी में NCR से गुजरने वाली कन्याकुमारी-बनारस, आगरा-बनारस, खजुराहो-निजामुद्दीन समेत 15 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है।

नंबर बदल दिया गया

इसके अलावा शिवगंगा समेत 10 जोड़ी ऐसी ट्रेनों को भी इसमें दर्शाया गया है, जिनका विस्तार रेलवे द्वारा किया गया है। समय सारिणी में NCR द्वारा संचालित 86 और अन्य जोनल रेलवे की 104 पैसेंजर ट्रेनें जो NCR के प्रयागराज, कानपुर, आगरा आदि स्टेशनों पर आती हैं, उनका नंबर बदल दिया गया है।

UP में कोहरे और शीतलहर लेकर जारी हुआ अलर्ट! जानें मौसम का पूरा हाल UP में कोहरे और शीतलहर लेकर जारी हुआ अलर्ट! जानें मौसम का पूरा हाल