India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले हफ्ते प्रदेशवासों को तपती गर्मी और गर्म लू का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब प्रदेश के मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया वहीँ लोगों को ये बात जानकर राहत मिलेगी कि प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं शुरू हो गई हैं। यह महीना बारिश के साथ खत्म होगा और अगले महीने का काम शुरू हो जाएगा। रविवार को बदले मौसम की वजह से भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं आने वाले दिनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। वहीं, मौसम में उतार-चढ़ाव और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
- जानिए लखनऊ से लेकर इटावा तक का हाल
- बारिश होने की संभावना
जानिए लखनऊ से लेकर इटावा तक का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और इटावा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया है। मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीँ अब मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार यानी आज से ही यूपी में बारिश हो सकती है। कई जिलों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है।
बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। लेकिन इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।