India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: कई दिनों से यूपी वाले उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे। वहीँ अब अचानक से यूपी का मौसम बदल गया है और कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई है। जी हाँ, उत्तर प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप देखने को मिली है। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लू का प्रकोप भी जारी है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, 31 मई तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं। अगले 5 दिनों के दौरान तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं जताई जा रही है।
आज कैसा रहेगा मौसम
इसी के चलते 26 मई यानी आज राज्य के पश्चिमी और पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान दोनों भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जिसके चलते तापमान में हल्की सी गिरावट भी देखने को मिलेगी और प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी।
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मोरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहाँपुर और इसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।