India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीँ प्रदेशभर के कई जिलों में बुधवार शाम से तेज धूल भरी आंधी और छिटपुट बारिश हो रही है। जिसकी वजह से भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, 23 मई से प्रदेश में बारिश की तीव्रता और क्षेत्र दोनों बढ़ने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल लखनऊ समेत कई जिलों में दिन में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है। इसी क्रम में 22 मई को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
तापमान में आएगी गिरावट
अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीँ इस बीच मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि वर्तमान में पंजाब से बांग्लादेश तक निचले क्षोभमंडल में एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके कारण प्रदेश में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे भी अधिक गति से हवाएं चल रही हैं। इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान सामान्य से कम है, लेकिन वातावरण में आर्द्रता बढ़ने से कुछ इलाकों में उमस भरी गर्मी बनी हुई है।
इन इलाकों में छाएगी अँधेरी
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ और धूल भरी आँधी के साथ गरज और बिजली गिर सकती है। इसी तरह संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के साथ गरज और बिजली गिर सकती है।