India News(इंडिया न्यूज),Ram Mandir: गुजरात एटीएस ने फरीदाबाद एसटीएफ की मदद से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसके आतंकी संगठनों से संबंध होने का संदेह है। संदिग्ध के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए, सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद में हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। जांच में राम मंदिर को निशाना बनाने की साजिश का पता चला।
संदिग्ध को गुजरात ले जाया गया

अब्दुल रहमान यूपी का रहने वाला है, जिसे रविवार (02 मार्च, 2025) को गिरफ्तार किया गया। गुजरात एटीएस संदिग्ध को गुजरात ले गई और उससे पूछताछ जारी है। रेडिकल सामग्री भी बरामद हुई है, जिससे आतंकी गतिविधियों की पुष्टि हो सकती है।

न होता प्यार न बनाते शारीरिक संबंध…फिर किस बात की शादी? वायरल हो रही नई तरह की मैरिज, नए लड़के-लड़कियों का दिमाग खराब

हैंड ग्रेनेड बरामद, ISI से भी संपर्क

सूत्रों के मुताबिक अब्दुल रहमान आईएसआई के संपर्क में था और कई जमातियों से जुड़ा था। वह फैजाबाद में मटन की दुकान चलाता था और ऑटो चालक का काम भी करता था। साजिश के तहत उसने कई बार अयोध्या के राम मंदिर की रेकी की और सारी जानकारी पाकिस्तान आईएसआई से साझा की। अब्दुल फैजाबाद से ट्रेन से फरीदाबाद पहुंचा और एक हैंडलर से हैंड ग्रेनेड लिए, जिसे लेकर वह अयोध्या लौटने वाला था।

साजिश से पहले ही पकड़ा गया

गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में फरीदाबाद में छिपाए गए हथियारों की जानकारी भी सामने आई। टीम ने पाली इलाके में खंडहर हो चुके मकान की चार घंटे तक गहन जांच की और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए। इस दौरान इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और किसी भी नागरिक को आने-जाने की इजाजत नहीं थी।

आपको बता दें कि गुजरात एटीएस और सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया जानकारी ने राम मंदिर पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी से आईएसआई की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ, जिससे भारत में आतंकी हमले रुक गए। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई संभव है।

CG Budget 2025: बस्तर में नक्सलवाद का होगा सफाया…विकास पर भी सरकार का फोकस, क्या है मास्टरप्लान?