India News (इंडिया न्यूज)Ramji Lal Suman: उत्तर प्रदेश में राणा सांगा पर बयानबाजी से शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। अलीगढ़ में करणी सेना के नेता मोहन चौहान ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को गोली मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा, वे माफी मांगें नहीं तो सीधे सीने में गोली मार दूंगा।
हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड की वजह से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत; कई लोग घायल
25 लाख इनाम की घोषणा
मोहन चौहान ने एक वीडियो में यह भी कहा कि अगर कोई राणा सांगा का अपमान करने वाले सपा सांसद सुमन को गोली मारता है तो मेरा संगठन (करणी सेना) उसे 25 लाख रुपये का इनाम देगा। करणी सेना ने मोहन चौहान के संगठन का सदस्य होने से इनकार किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यह उनका निजी मामला है। इसका संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।
राज्यसभा में दिए बयान पर गुस्सा
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। राज्यसभा में उन्होंने कहा था कि राणा सांगा इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत लाए थे। इस दौरान उन्होंने राणा सांगा को देशद्रोही भी कहा था।
आगरा आवास पर हमला
सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से पूरे देश में गुस्सा है। करणी सेना ने 26 मार्च को उनके आगरा स्थित आवास पर हमला किया था। इस दौरान घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी। जिसके बाद सांसद सुमन ने उपराष्ट्रपति से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।