India News (इंडिया न्यूज), Crime News: रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में राधा रोड पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारणीय सदस्य धनंजय पाठक के तीन बेटों ने भाजपा सभासद राजू शर्मा के भतीजे और उसके दोस्तों को गोली मार दी। एक को पेर में और एक को हाथ में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रंगदारी न देने पर मारपीट
भाजपा सभासद राजू शर्मा के भतीजे हर्षित ने बताया कि कल सुबह धनंजय पाठक के बेटे शिवांग पाठक ने मुझसे रंगदारी की मांग की थी। मैंने रंगदारी नहीं दी तो शाम के वक्त मुझे उसने घर पर बुलाया। वहां शिवांग, अपूर्व, लकी पाठक उसके दो साथी पहले से मौजूद थे। रंगदारी को लेकर उन लोगों ने मुझसे विवाद शुरू कर दिया।
महाकुंभ में अपना जल्वा बिखेर करोड़ों कमा गई मोनालिसा, कमाई के बारे में जान उड़ जाएंगे होश!
आरोपियों ने की फायरिंग
उन्होंने हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हम किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब हुए। भागने पर उन लोगों ने पीछा कर राधा रोड पर जेके टायर के सामने हम लोगों पर गोलियां चला दी। विवाद के चलते हुई फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बागपत में हाथरस जैसा दर्दनाक हादसा! कई लोगों की मौत से मचा बवाल
पिता नेता के नाम पर रंगदारी
घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद के चलते फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की गोली लगी है। घटना में चार लोग शामिल थे। वहीं, घायलों के अनुसार आरोपी हमलावर उनसे रंगदारी की मांग कर रहे थे। आज शाम शिवांश पाठक नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर फायरिंग की, जिसमें दूसरे पक्ष के दो लोगों के गोली लग गई। घायल के अनुसार शिवांश पाठक अपने पिता को नेता बताते हैं और उनके नाम पर रंगदारी की मांग कर रहे थे।