India News(इंडिया न्यूज)Rampur news: यूपी के रामपुर में जयमाला की रस्म के दौरान दूल्हे ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे दुल्हन अपना आपा खो बैठी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दुल्हन ने दूल्हे को लगातार थप्पड़ जड़ दिए। यह देख मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते बारातियों और घरातियों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। दरअसल दूल्हे ने जयमाला की रस्म के लिए दस लाख रुपये मांगे थे।
यह बात दुल्हन को पसंद नहीं आई और उसने सबके सामने दूल्हे की पिटाई कर दी। इसके बाद मैरिज हॉल में ही बारातियों और घरातियों ने एक दूसरे से मारपीट शुरू कर दी। दोनों की ओर से लाठी-डंडे और कुर्सियां चलाई गईं। मारपीट में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख दूल्हा और अन्य बाराती मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया है।
नंगे पैर इंटरव्यू देने पर जमकर ट्रोल हुए Vivek Ramaswamy,भारतीय संस्कृति को लेकर सनातनियों ने लगा दी क्लास
जानें पूरा मामला?
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद चौराहा स्थित एक मैरेज हॉल का है। शुक्रवार शाम शहजादनगर थाने के धुंधई गांव से रतनपुरा शुमाली गांव में बारात आई थी। दुल्हन पक्ष ने खौद चौराहा स्थित मैरेज हॉल बुक कराया था। रात करीब 11 बजे शादी की रस्में शुरू हुईं। सुबह करीब चार बजे वर-वधू को वरमाला के लिए बुलाया गया।
इस दौरान दूल्हे और उसके परिजनों ने 10 लाख रुपये की मांग की। दूल्हे ने कहा कि जब तक रुपये नहीं मिलेंगे तब तक वरमाला नहीं होगी। दूल्हे की मांग सुनते ही दुल्हन और उसके परिजन भड़क गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद वर-वधू को वरमाला के लिए बुलाया गया।
दोनों दोनों पक्षों में समझौते कराने में जुटी पुलिस
भड़की दुल्हन वहां पहुंची लेकिन उसने वरमाला नीचे फेंक दी और दूल्हे को बार-बार थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। देखते ही देखते बारातियों और घरातियों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियों से भी हमला किया। मैरिज हॉल में मारपीट की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर दूल्हा और बाराती बिना दुल्हन के ही भाग गए। इस दौरान पुलिस ने दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया।
मारपीट में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। थाना प्रभारी कर्म सिंह पाल ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। दोनों पक्षों के बीच समझौते की बातचीत चल रही है। पुलिस अपने स्तर पर पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।