India News (इंडिया न्यूज़),Ranveer Allahbadia : कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई विवादित टिप्पणी के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया मुश्किलों में आ गए हैं। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। लोग उन्हें खूब गालियां दे रहे हैं। इन सबके बीच अखिल भारत हिंदू महासभा भी रणवीर इलाहाबादिया के विरोध में उतर आई है। उसने ऐलान किया है कि रणवीर इलाहाबादिया की जीभ काटने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

किसने किया ये ऐलान

आपको बता दें कि लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने यूट्यूबर पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को ‘सनातन विरोधी’ बताते हुए कहा कि ‘उन्होंने सनातन के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे व्यापक आक्रोश है। उनकी गंदी जीभ काटने वाले को ₹1 लाख का इनाम दिया जाएगा।’ बीते दिन बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने भी यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में दिए गए विवादित बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के वीडियो पर आपत्ति जताई है।

भागलपुर में ‘बिहार 2025 मिशन’ का बिगुल फुंकने PM मोदी, जनता को देंगे 20 करोड़ की सौगात

इस पर धीरेंद्र शास्त्री का क्या कहना है

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने जो किया वह बेहद निंदनीय और इतना गंदा है कि उसे कहना भी मुश्किल है। ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए, उन्हें माफ नहीं करना चाहिए बल्कि दिल और दिमाग से साफ करना चाहिए। मालूम हो कि बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन यूट्यूबर्स द्वारा कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसके चलते कई शहरों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं।

IIFA 2025 में अपनी शानदार परफॉरमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी Shreya Ghoshal, बोली- मेरा IIFA के साथ लंबे समय से जुड़ाव…

रणवीर इलाहाबादिया के साथ इनकों भी तलब

वहीं, महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है। सभी को 17 फरवरी को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। यह सुनवाई नई दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी। हालांकि आम लोगों से लेकर सांसदों तक ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है। महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है। सोमवार को गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया और 4 अन्य के खिलाफ टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर, अपने शो में अश्लील टिप्पणी करने के कारण विवादों में आने के बाद रैना के गुजरात में होने वाले शो रद्द कर दिए गए हैं। उनके शो गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में होने वाले थे, लेकिन अब उन्हें रद्द कर दिया गया है।17 मार्च और 27 अप्रैल को ये शो होने वाले थे।

हमे सीएम से सीखना चाहिए..,’ CM Yogi को लेकर अखिलेश यादव का फिर हैरान कर देने वाला बयान