India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है। रसूलाबाद घाट का नाम अब बदलकर चंद्रशेखर आज़ाद घाट होगा। बता दें, सीएम योगी के निर्देश पर प्रयागराज नगर निगम ने यह फैसला लिया है। एक हफ़्ते में औपचारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा और वहां नई पट्टिका लगा दी जाएगी। यहां रसूलाबाद घाट गंगा नदी के किनारे है।

मालूम हो कि रसूलाबाद घाट पर हर दिन कई शवों का अंतिम संस्कार होता है। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का भी अंतिम संस्कार इसी घाट पर हुआ था। प्रयागराज नगर निगम ने इसकी कवायद 1991 में ही शुरू कर दी थी। 1991 में नगर निगम सदन ने प्रस्ताव पारित किया था। हालांकि, 33 साल पहले प्रस्ताव पारित होने के बावजूद अब तक इस पर औपचारिक आदेश जारी नहीं हो सका।

दिसंबर महीने की शुरुआत से ही देश में हो गए ये 5 बड़े बदलाव, हर जेब-हर घर पर दिखेगा इसका असर, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए

मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया था मुद्दा

सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज आए थे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने नगर निगम का भी दौरा किया था। इस दौरान नगर निगम के कई पार्षदों ने उनके समक्ष यह मुद्दा उठाया था। पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सीएम योगी ने मेयर गणेश केसरवानी और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को इस संबंध में उचित निर्णय लेने को कहा था।

नगर निगम ने अब रसूलाबाद घाट का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने का फैसला किया है। यह घोषणा मेयर गणेश केसरवानी ने की है। उम्मीद है कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी। महाकुंभ का विस्तार अब रसूलाबाद घाट तक कर दिया गया है। ऐसे में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु रसूलाबाद घाट का भी दीदार कर सकेंगे।

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM योगी

आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। इसी सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों को देखने प्रयागराज आए थे।

शख्स ने पहले खाई चॉकलेट…फिर कंपनी से वसूल लिया भारी जुर्माना, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन