India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध ने लोगों की रूह को झंझोर कर रख दिया है। वहीँ अब यूपी के बरेली से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। वैसे तो पति पत्नी के रिश्ते अक्सर बनते बिगड़ते रहते हैं, लेकिन यहाँ एक पति ने अपनी ही पत्नी के साथ ऐसी घिनौनी हारकर की है जिसे जानकर आपकी रूह काँप उठेगी। दरअसल, यहां एक विवाहिता ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं इस दौरान तक हार कर उसने अपने पति के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया। आपको बता दें, महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और उसके परिवार वाले 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग करने लगे। इतना ही नहीं पति अपनी ही पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।

  • जानिए पूरा मामला
  • सिगरेट पीकर करता था ये काम

बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 10 नई कंपनियों को मिला नि:शुल्क स्पेस, अब नहीं रहेगी रोजगार की कमी

जानिए पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये मामला मलूकपुर इलाके का है। महिला ने किला थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति उसके साथ मारपीट करता था। केवल मारपीट ही नहीं बल्कि उसके साथ शारीरिक शोषण भी करता था। इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और इसका वीडियो भी बना लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।

Bihar Weather Today: बिहार में बारिश के साथ बरसेंगे ओले, चपेट में आएंगे 16 जिलें, सामने आई मौसम विभाग की डरावनी भविष्यवाणी

सिगरेट पीकर करता था ये काम

महिला का आरोप है कि उसका पति सिगरेट पीकर उसके चेहरे पर धुआं उड़ाता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह पति की मारपीट यह सोचकर बर्दाश्त करती रही कि एक दिन वह जरूर सुधर जाएगा। उसे अपने माता-पिता से भी कोई सहयोग नहीं मिला। पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने उसे 18 मार्च को घर से निकाल दिया। महिला ने सुभाष नगर में किराए का मकान ले लिया, लेकिन उसका पति मोबाइल लोकेशन एप के जरिए उस पर नजर रखता था। कुछ दिन बाद पति पुलिस लेकर महिला के किराए के मकान पर पहुंच गया और उस पर बीस लाख रुपये और जेवर चोरी करने का आरोप लगा दिया। पीड़िता का कहना है कि उसके माता-पिता ने भी उसकी कोई मदद नहीं की, जिसके चलते वह अकेली रह गई।

UP Weather Today: तपती गर्मी के बीच आई राहत भरी खबर, बदल जाएगा UP का मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश