India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: यूपी के लोगों को लगभग 2 हफ्ते बाद राहत की सांस मिलने वाली है। कई दिनों तक गर्मी का सामना करने के बाद अब प्रदेश में बारिश को लेकर खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मौसम अब पूरी तरह से बदल गया है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दिन के समय जहां बादल छाने की वजह से धूप की गरमाहट कम हुई है, तो वहीं शाम होते ही हवाएं चलने से मौसम हल्का-हल्का ठंडा भी हो रहा है। वहीं प्रदेश में देर रात तक मौसम पूरी तरह से सुहाना हो जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 4 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। वहीं इन दिनों तेज हवाएं भी चलने की संभावना भी जताई जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को पूर्वी यूपी में बारिश और बौछारें पड़ने की भी संभावना बनी हुई है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 29 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी, गाजीपुर और आजमगढ़ समेत कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं लखनऊ में भी जहां कई दिनों से तेज धूप खिल रही थी तो वहीं अब बदली और तेज हवाओं से सोमवार को लखनऊ का मौसम सुहाना हो गया है। वहीं अगर बात करें रविवार की तो रविवार से शुरू हुआ तेज हवाओं का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहने से काफी राहत रही। वहीं मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सुबह बादलों की आवाजाही के बीच 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं चलने से पारे में कमी आई है। दिन का तापमान 36.9 डिग्री, जबकि इससे पहले रात का पारा 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी बादल छाए रहने के साथ ही हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मंगलवार यानी आज के बाद पश्चिमी विक्षोभ से शहर समेत प्रदेश में बदली-बारिश के आसार ऐसे ही बने रहेंग। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें,पश्चिमी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावनाएं जताई गई है।

IPL 2025: “आने वाले मैचों पर ध्यान देना होगा” – दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बोले हर्षित राणा