India News (इंडिया न्यूज), Jaunpur News: जौनपुर सैफई से लौटते समय पूर्व सांसद और केराकत विधायक तूफानी सरोज से हौज टोल प्लाजा के समीप मीडिया ने रोककर जब प्रिया सरोज और रिंकू सिंह को चर्चाओं पर मीडिया ने सवाल किया तो पूर्व सांसद ने खुले तौर पर कहा कि दोनों की रजामंदी थी, जिसके चलते इस रिश्ते पर आगे बात बढ़ाई गई है।

उत्तराखंड में मौसम का बदलाव, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में शीतलहर का असर

मीडिया से नजर चुराते नजर आए सांसद

बता दें कि रिश्तों और सगाई पर सवाल किया गया तो कैमरे से नजर छुपाते हुए पूर्व सांसद बोले जो खबरें सोशल मिडिया, टीवी, अखबारों में दिख रही है दोनों की सहमति के बाद इस रिश्ते की बात प्रथम स्टेज पर की गई है। वहीं दबी जुबान प्रेम संबंधों पर पूर्व सांसद ने कहा कि दोनों आपस में सहमत थे, जिस पर दोनों ने कहा कि घर वाले अगर चाहेंगे तो इस रिश्ते की बात आगे चलाई जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हवा में उड़ने वाली इन चीजों पर लगी रोक, जानें नए नियम और प्रतिबंध

खबरों बताया गलत

फिलहाल, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह के साथ सगाई की अटकलों पर बोलते हुए कहा कि जो खबरें टीवी चैनल और अखबार पर चल रही है वो पूरी तरह से गलत है। वहीं इस मामले में जब प्रिया सरोज के पिता से बात हुई तो रिंकू सिंह को कब से जानते है जिस पर उनके पिता तूफानी सरोज ने कहा कि पिछले एक साल से दोनों से बातचीत चल रही थी, वहीं सगाई को लेकर जब सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा कि जल्द IPL शुरू होने वाला है और प्रिया का मार्च तक हाउस चलेगा, जिसके बाद दोनों के सुविधा के अनुसार तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

Bihar Weather Update: राज्य में बदल रहा मौसम का हाल, कभी कोहरा तो कभी धूप, जानें मौसम का अपडेट

पिता ने दिया जवाब

जब पिता तूफानी सरोज से दोनों के रिश्ते के बारे में पूछा गया और दोनों कब करीब आए? किसने पहल की? तो उन्होंने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि क्रिकेट और खेल सभी को पसंद है, लेकिन बचपन से हमें हॉकी फुटबॉल पसंद है, लेकिन बेटों को क्रिकेट पसंद है तो हमें भी क्रिकेट पसंद है। रिंकू सिंह अच्छे व्यक्ति हैं। रिंकू और उनके परिवार के लोग भी अच्छे हैं।