मकर संक्रांति पर अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , भारी वाहनों का रूट किया डायवर्ट
Route Diversion
India News(इंडिया न्यूज़),Route Diversion: पौष पूर्णिमा स्नान और मकर संक्रांति पर्व पर अयोध्या में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बस्ती से अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 15 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। उधर, मकर संक्रांति पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है।
15 जनवरी की रात 11 बजे तक नियम रहेगा लागू
बता दे कि, रविवार/सोमवार की रात दो बजे से बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र स्थित फुटहिया फ्लाईओवर से भारी वाहनों को डायवर्ट कर कलवारी-टांडा मार्ग पर भेजा जा रहा है। इसके चलते फुटहिया मोड पर बस्ती-अयोध्या लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सीओ सिटी/यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 15 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। रविवार/सोमवार रात दो बजे से फुटहिया मोड से रूट डायवर्जन लागू करने के लिए यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी की टीम को पुलिस बल के साथ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह वाहनों का दबाव बढ़ते ही लंबी कतार लग गई। कुछ वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन किनारे खड़े करने से कतार लंबी होने लगी। छोटे वाहन/यात्री वाहन पहले की तरह चल रहे हैं। उन्हें रोका नहीं जा रहा है।
बस्ती के फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की ओर जाने वाले भारी वाहनों (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक वाहन) को डायवर्ट कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आगे भेजा जा रहा है। भारी वाहनों को अयोध्या में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।