India News UP (इंडिया न्यूज़),Terror Training In Madrassa: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ऐसा मदरसा मिला, जहां नकली भारतीय नोटों की सटीक प्रतियां छापी जाती थीं। संगम शहर के अतरसुइया इलाके में जामिया हबीबिया नाम के इस मदरसे को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसे जान हर कोई हैरान है। इस मदरसे में न केवल नकली नोट तैयार किये जाते थे, बल्कि नफरत करने वाले नागरिकों को भी इस मदरसे में प्रशिक्षित किया जाता था। सांप्रदायिक हिंसा के बीज इसी मदरसे के बच्चों बोई जाती थी।
मदरसे से मिली आपत्तिजनक चीजें
इस मदरसे में RSS को एक आतंकी संगठन है बताया है साथ ही उनके लोगों को कैसे टारगेट करना है ये भी सिखाया जा रहा था। मदरसे से कुछ ऐसी भड़काऊ कितबें मिली हैं, जिसके जरिए यहां के बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था, ताकि वो बड़े होकर आंतक के सिपाही बन सकें।
Vande Bharat: पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, टूटे कई शीशे, पढ़ें पूरी खबर
मौलाना RSS के लोगों पर अटैक करने के देता था टिप्स
मदरसे का मौलाना मोहम्मद तफसेरल ने मदरसे के बच्चों को आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला करना सिखाता था। मदरसे में बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था। मदरसे की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का खुलासा तब हुआ जब इस मदरसे में नकली नोटों और नोट छापने वाली मशीनों का एक गोदाम पाया गया। जब सुरक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू की तो स्थिति और खराब हो गई। जांच एजेंसी ने मदरसे से कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। मदरसा समाज में नफरत का माहौल पैदा करने का प्रशिक्षण केंद्र भी था।
Akhilesh Yadav: जाति देखकर जान ली गई, अखिलेश यादव का सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बड़ा आरोप