India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में सालार मसूद गाजी के नाम पर हर साल होने वाले नेजा मेले को लेकर पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। संभल पुलिस ने मेले के आयोजन पर इस साल रोक लगा दी है। इतना ही नहीं संभल पुलिस ने मेले को लेकर इजाजत देने से भी इनकार कर दिया है।
जानें, मेले का इतिहास
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के मेले के आयोजन करने वाले लोग कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। मसूद गजनी का भांजा था जिसके नाम पर मेले का आयोजन संभल में होता आ रहा है।
मेले को नहीं मिली इजाजत
संभल ASP श्री श्रीशचंद ने बताया कि जिसके नाम से मेला हर साल लगता है वह एक लुटेरा था ऐसे किसी भी लुटेरे की याद में आयोजन नहीं करने दिया जाएगा न कोई परमिशन दी जाएगी। संभल में कानून व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। इसलिए इस मेले का आयोजन करने की परमिशन नहीं मिलेगी।