India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Holi 2025 News: संभल में आज तनाव पूर्ण माहौल के बीच होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। इतना ही नहीं होली के बाद संभल के CO अनुज चौधरी का बयान भी सामने आया है। अनुज चौधरी ने अपने बयान में कहा कि सभी ने बड़े प्यार से होली मनाई है और कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है।

CM योगी के बयान पर भड़के RJD नेता, निशाना साधते हुए बोले- ये देश संविधान से चलेगा YOGI के ज्ञान से नहीं, सनातन ढोंग से…

तो वहीं, जुमे की नमाज के बारे में बात करते हुए अनुज चौधरी ने कहा कि लोग आराम से नमाज के लिए भी जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से होली को लेकर संभल में तनाव की खबरें सामने आ रही थीं, जिसके बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। संभल में RAF और PAC तैनात कर दी गई थी और वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार शहर में गश्त कर रहे थे।

शांतिपूर्ण निकाला गया जुलूस

संभल में कई दिनों से चल रही पुलिस गश्त को लेकर अनुज चौधरी ने कहा कि यह हमारा काम था और हमने इसे किया। जामा मस्जिद के पास निकाले गए होली जुलूस पर उन्होंने कहा कि मस्जिद के पीछे से बहुत बड़ा जुलूस निकला, जिसमें करीब 3 हजार लोग शामिल हुए। सब कुछ ठीक है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

मुस्लिम प्रिंसिपल की ऐसी करतूत, छात्राओं के वॉशरूम में लगाया था हिडन कैमरा, गिरफ्तार हुआ दरिंदा, मिलेगी ऐसी सजा जिंदगीभर भूल नहीं पाएगा

जानें, कब हुई थी हिंसा

आपको बता दें कि साल 2024 नवंबर में संभल में उस समय विरोध हो गया जब मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक टीम पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वे टीम बिना किसी सूचना और अनुमति के आई थी। इस झड़प के दौरान करीब 5 से 6 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से ही संभल में माहौल तनावपूर्ण था और होली को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर थी।