India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid News: संभल जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की इजाजत की मांग को लेकर मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से फौरी राहत मिल गई है। कोर्ट ने मस्जिद में साफ-सफाई कराने की मांग को मंजूरी दे दी है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया मस्जिद परिसर में साफ-सफाई कराएगा। हालांकि कोर्ट ने अभी मस्जिद की रंगाई-पुताई, मरम्मत और लाइटिंग को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है।
HC ने सुनाया फैसला
हाईकोर्ट इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना अगला फैसला 4 मार्च को सुनाएगा। कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट पेश की। ASI की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद में पहले से ही पेंटिंग है, ऐसे में नए सिरे से पेंटिंग कराए जाने की कोई जरूरत नहीं है। ASI इस रिपोर्ट पर मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में आपत्ति जताई है।
हरियाणा बजट सेशन को लेकर बड़ी इनपुट, जानिए कब से कब तक चलेगा पूरा सत्र
बता दें कि हाईकोर्ट ने बीते गुरुवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि जामा मस्जिद की पुताई जरूरी है। एएसआई से रिपोर्ट मांगी है कि विवादित ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना पुताई कैसे की जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि एएसआई का अधिकारी, एक विशेषज्ञ और एक प्रशासनिक अधिकारी को शामिल कर एक कमेटी का गठन किया जाए। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट HC को सौंप दी है। अब इस पर अंतिम फैसला हाईकोर्ट लेगा।
हिंदू पक्ष ने की मांग
हिंदू पक्ष का कहना है कि पुताई के नाम पर विवादित परिसर से छेड़छाड़ की जा सकती है। ऐसे में HC से जामा मस्जिद की सफेदी कराने की मांग वाली याचिका को खारिज करने की मांग की गई है। मस्जिद इंतेजामिया कमेटी ने पहले संभल के डीएम से सफेदी कराने की मांग की थी। आदेश न मिलने पर कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
2 मार्च से शुरू होगा रमजान का महीना
आपको बता दें कि 2 मार्च, 2025 से रमजान 2025 का महीना शुरू होने जा रहा है। रमजान के महीने में रोजेदारों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए साफ-सफाई की मांग को मंजूर किया गया है। ASI ने आज फोटोग्राफ सहित कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें कहा कि सफेदी की जरूरत नहीं है। मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मस्जिद में रंगाई पुताई की इजाजत मांगी थी। मस्जिद कमेटी ने इससे पहले संभल के डीएम को लेटर देकर ASI से रंगाई पुताई की इजाजत दिए जाने की मांग की थी। ASI ने इस मामले में मस्जिद कमेटी को इजाजत नहीं दी थी। मस्जिद में पुताई और मरम्मत का काम होगा या नहीं, इसको लेकर कोर्ट 4 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा।