India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद मंदिर की साज-सज्जा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं। इस ऐतिहासिक मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है। अब मंदिर की दीवारें और शिखर भगवा रंग में रंगे हुए हैं। मंदिर के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का पूरा जाल बिछा दिया गया है और पीएसी की तैनाती भी की गई है।
भगवा रंग से रंगा मंदिर
संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित इस कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट 14 दिसंबर को 46 साल बाद खोले गए थे। इसके बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है। यहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए मंदिर में भक्ति भाव से लीन हैं। मंदिर के शिखर से लेकर दीवारों और फर्श तक भगवा रंग चढ़ने से एक नया रूप नजर आ रहा है।
फतेहपुर में ज्वैलरी की दुकान पर चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात, चोरों ने उड़ाए सोना-चांदी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगरानी तंत्र
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी विशेष कदम उठाए हैं। ‘तीसरी आंख’ यानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए मंदिर के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कंट्रोल रूम से सात कैमरों के जरिए सारी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा, पीएसी बल की तैनाती भी की गई है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। पुलिसकर्मी भी कंट्रोल रूम में बैठकर घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
पुजारी ने की धमकी देने की शिकायत
मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पुजारी शशिकांत शुक्ला ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें धमकी दी है। पुजारी का कहना है कि दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रास्ते में रोका और कहा कि वे राजनीति में न पड़ें और अपने घर बैठें। पुजारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
शव को पैर में कपड़ा बांध कर घसीटते रहे…, एक बार फिर मानवता शर्मसार, मंजर देख कांप गई रूह