India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सांसद के घर के बाहर बनी अवैध सीढ़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।बता दें, यह कार्रवाई नाली पर बने अतिक्रमण को लेकर की गई है।

Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन! राजनीति में शोक की लहर

बिजली चोरी का लगा गंभीर आरोप

जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि, जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का गंभीर आरोप भी लगा है। बिजली विभाग ने जांच में उनके घर के मीटर की रीडिंग शून्य पाई, जिसके बाद उन पर 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है। बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी के मुताबिक, यदि जुर्माना 15 दिनों के भीतर जमा नहीं किया गया, तो आरसी जारी की जाएगी। दूसरी तरफ, अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका और प्रशासन की टीम ने घर के बाहर बनी नाली के ऊपर की सीढ़ियों को तोड़ दिया। इस मुद्दे पर प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कानूनी प्रावधानों के तहत की गई है।

कर्मचारियों को भी दी थी धमकी

इस बीच, सांसद के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क पर भी बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगा है। इसके अलावा, बिजली विभाग की टीम जब जांच के लिए उनके घर पहुंची थी, तब उन्होंने कर्मचारियों को धमकी दी थी कि “हमारी सरकार आएगी तो हम सबका कबाड़ा कर देंगे।” इस बयान के आधार पर नखासा पुलिस थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ऐसे में, सपा सांसद बर्क के खिलाफ इन संगीन आरोपों ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर हलचल मचा दी है। प्रशासन के इस सख्त रुख को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है।

Bihar Tourism News: नए साल का जश्न हुआ दुगना, मुफ्त में कश्मीर और 7 ज्योतिर्लिंग की खूबसूरती का उठा सकेंगे लुत्फ